मिड डे मील खाने से फूड प्वाइजनिंग, एक बच्ची की मौत, चार बच्चे भर्ती

Jul 17, 2025 - 18:38
 0  6
मिड डे मील खाने से फूड प्वाइजनिंग, एक बच्ची की मौत, चार बच्चे भर्ती

मिड डे मील खाने से फूड प्वाइजनिंग, एक बच्ची की मौत, चार बच्चे भर्ती

फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनपुर गांव में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि बच्चों ने कल स्कूल में मिड डे मील का खाना खाया था, जिसके बाद घर लौटते ही बच्चों को दस्त और उल्टी शुरू हो गई। एक बच्ची की हालत अत्यधिक बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। तहसीलदार, एसडीएम, सीओ और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

अधिकारियों ने मिड डे मील के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों और परिजनों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। प्रशासन ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।