तीनों तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों सहित 23 अधिकारियों का एक माह का वेतन रोंकने के आदेश

तीनों तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों सहित 23 अधिकारियों का एक माह का वेतन रोंकने के आदेश
फर्रुखाबाद। शासन स्तर से जारी की गयी माह जून 2025 की आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश में जनपद का स्थान 65 वां प्राप्त हुआ और जनपद की तीनों तहसील, तहसील सदर को 349 वां तहसील कायमगंज का 343 वां व तहसील अमृतपुर को 257 वां स्थान प्राप्त हुआ है। लिहाजा तीनों तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों सहित 23 अधिकारियों का एक माह जुलाई का वेतन रोंकने के आदेश दिये गये हैं | मासिक मूल्याकंन रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 10 जुलाई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में आईजीआरएस संदर्भ की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में जिन अधिकारियों का आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण में स्थिति संतोषजनक नहीं है उनका माह जुलाई का वेतन अवरूद्ध करते हुए सुसंगत स्पष्टीकरण मय साक्ष्यों के उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये।
माह जून 2025 की रैंकिंग के अनुसार उप जिलाधिकारी सदर, कायमगंज, अमृतपुर, तहसीलदार सदर, कायमगंज, अमृतपुर, अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय, ग्रामीण, कायमगंज, जलनिगम ग्रामीण, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 फतेहगढ, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषदफर्रूखाबाद, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, उप निदेशक कृषि, खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज, कायमगंज, शमसाबाद, जिला युवा कल्याण अधिकारी फर्रूखाबाद एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत शमसाबाद की स्थिति आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण में संतोषजनक नहीं पायी गयी। जिस कारण अधिकारियों का माह जुलाई 2025 का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।