Etah News : पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में तीन अभियुक्त 5 बाइक सहित गिरफ्तार

Jul 16, 2025 - 18:21
 0  22
Etah News : पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में तीन अभियुक्त 5 बाइक सहित गिरफ्तार

एटा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में तीन अभियुक्त 5 बाइक सहित गिरफ्तार

 एटा। जनपद एटा में हाल ही में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के खुलासे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना निधौली कलाँ और थाना मिरहची पुलिस ने अलग-अलग अभियानों के तहत कुल तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल पाँच चोरी की मोटरसाइकिलें, दो अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक निधौली क्षेत्र का है जबकि दो आरोपी थाना मिरहची क्षेत्र से पकड़े गए हैं। थाना निधौली कला क्षेत्र में 30 जून और 15 जुलाई को दो मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुई थीं।

पहली घटना में ग्राम मझराऊ निवासी विजेंद्र सिंह की प्लेटिना मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई थी, जबकि दूसरी घटना में ग्राम रूद्रपुर निवासी अंकित कुमार की बाइक उस समय चोरी हुई जब वह खेत पर कार्य कर रहा था। दोनों मामलों में थाना निधौली कलाँ पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 16 जुलाई को हिम्मतपुर गहराना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान धर्मेन्द्र उर्फ शफा पुत्र नेत्रपाल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दोनों चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इसी प्रकार थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम अचलपुर निवासी अशोक कुमार ने 15 जुलाई को शिकायत दी थी कि 11 जुलाई को नगला जोरी में भागवत भंडारे के दौरान उसकी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस पर थाना मिरहची पर भी मामला दर्ज किया गया। इसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों—रोहित पुत्र रैवाडी और कुलदीप पुत्र चन्द्रभान, निवासी ग्राम श्यौराई, को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिलों के साथ दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी हाल ही में आपराधिक गतिविधियों में शामिल हुए थे और अपने मनोरंजन के लिए बाइक चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं, बरामद की गई मोटरसाइकिलों में से दो के संबंध में जानकारी जुटाने हेतु पड़ोसी जनपदों से समन्वय किया जा रहा है।