तीन लोगो ने पिया ज़हर, दो की हालत गंभीर

Jul 15, 2025 - 19:07
 0  4
तीन लोगो ने पिया ज़हर, दो की हालत गंभीर

तीन लोगो ने पिया ज़हर, दो की हालत गंभीर

कायमगंज/फर्रुखाबाद। अलग अलग स्थानों पर थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव नगला मकोड़ा निवासी संजली (30) पत्नी प्रवीन नगर के मोहल्ला पटवनगली निवासी कीर्ति (40) पत्नी कुलदीप कुमार व क्षेत्र के गांव जौरा निवासी शिवम (25) ने संदिग्ध हालत मे कीटनाशक पदार्थ पी लिया उल्टिया होने पर परिजनो को जानकारी हुई। गंभीर हालत मे तीनो के परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद कीर्ति व शिवम् की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।