Kanpur News : ऑनलाइन चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार
ऑनलाइन चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार
कानपुर। कानपुर पुलिस ने कल्याणपुर क्षेत्र के गूबा गार्डन स्थित एक मकान में छापा मारकर एक बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह तकनीक के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंच बनाता था और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों व रेट लिस्ट के माध्यम से अपनी ‘सेवाएं’ पेश करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह के पास विभिन्न स्थानों पर कस्टमर की सुविधा के अनुसार ‘क्यूबिकल’ (छोटे कमरे) का भी इंतजाम था, जो दो घंटे के लिए 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाता था। छापे के दौरान मकान के तहखाने में बने क्यूबिकल्स भी बरामद हुए हैं।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरोह में विदेशी महिलाओं, विशेष रूप से रशियन नागरिकों के साथ-साथ कुछ कॉलेज छात्राओं को भी शामिल किया गया था। मांग के अनुसार ग्राहकों को लड़कियां भेजी जाती थीं, और यदि ग्राहक के पास ठहरने की व्यवस्था नहीं होती थी तो वह भी गिरोह द्वारा उपलब्ध कराई जाती थी। छापेमारी में पुलिस ने दो मुख्य संचालकों, दो महिलाओं, सात ग्राहकों और एक युवती को हिरासत में लिया है।
इनमें दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ग्राहक नेटवर्क की भी पहचान में जुटी है।





