विद्युत मीटर रीडर संघ ने वेतन न मिलने तथा उत्पीड़न के विरोध में उठाई आवाज

विद्युत मीटर रीडर संघ ने वेतन न मिलने तथा उत्पीड़न के विरोध में उठाई आवाज
कायमगंज / फर्रुखाबाद। विद्युत्त मीटर रीडर संघ के लगभग दो दर्जन पदाधिकारी तथा सदस्य जो सभी उपभोक्ताओं द्वारा विजली खपत की मीटर रीडिंग का कार्य करते है । आज कायमगंज रोडवेज बस स्टेंड परिसर में एकत्र हुए । जहां उन्होंने अपनी परेशानी बता , गहरा आकोश व्यक्त किया । इसके बाद उन्होंने भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष के नाम पत्र प्रेषित कर समस्या समाधान कराने की मांग की, भाजपा नेता को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि हमारा बहुत समय से उत्पीडन हो रहा है ।
बर्ष2021 में कम्पीटेन्ट सिनजी नाम की एक कम्पनी में साल2021 से माह मई2025 तक काम कराया, मई माह2025 का वेतन27 मई2025 को वालेट मनी काटी गई और सिक्योरिटी मनी5000/ रु० कम्पनी के सर्किल इंचार्ज द्वारा ली गई थी । जो अभी तक उन्हें वापस प्राप्त नहीं हुई है । इसके बाद माह जून2025 में इस काम के लिए दूसरी एक नई कम्पनी आ गई । जिसका नाम प्रेषित पत्र में कर्मचारियों ने टेरा सॉफ्टवेयर बताया और कहा है कि इस नई कम्पनी ने भी उनका माह जून2025 का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया है । उनका कहना है कि पहले वाली कंपनी वाले सर्किल इंचार्ज मंयक यादव ही इस नई कंपनी में जोनल मैनेजर बनाए गए हैं । आरोप है कि यही सबसे ज्यादा हम लोगों का उत्पीडन करा रहे हैं । मीटर रीडर कर्मियों ने भाजपा नेता से समस्याएँ समाधान कराने की गुहार लगाई है । इस अवसर पर सुखदास , पुष्पेन्द्र , अशोक , रामानंद , दीपक , बलराम, अनिल, आदेश, रत्नेश , हिमांशू , कमल अखिलेश , प्रभात आदि मौजूद रहे ।