सीएमओ की सरकारी अस्पताल में लापरवाही पर फटकार, दो प्राइवेट अस्पतालों पर छापा

सीएमओ की सरकारी अस्पताल में लापरवाही पर फटकार, दो प्राइवेट अस्पतालों पर छापा
कायमगंज, फर्रुखाबाद । जनस्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी—इसी संदेश के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अमरेंद्र कुमार ने गुरुवार को कायमगंज क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थानों में गड़बड़ियों की पोल खोल दी। जहां एक ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खामियों पर सख्त नाराजगी जताई गई, वहीं दो निजी अस्पतालों पर छापामारी कर भारी अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया गया।
★ **सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों की गैरहाजिरी और फर्जीवाड़ा उजागर** सीएमओ सबसे पहले कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र और विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुष विभाग में तैनात बाबू प्रवीण सक्सेना सहित कई कर्मचारी गायब मिले। जिन डॉक्टरों को फील्ड में होना चाहिए था, उनके क्षेत्र की कोई जानकारी रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। सीएमओ ने सभी को अनुपस्थित करार दिया और चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शोभित कुमार भी मौके पर अनुपस्थित मिले, जिस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई। हालांकि महिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों ने इलाज और दवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया।
★ **प्राइवेट अस्पतालों पर सीएमओ का छापा, संचालक और स्टाफ मौके से फरार** निरीक्षण के बाद सीएमओ ने दृष्टि पॉलीक्लिनिक (बस अड्डे के पीछे, पुलगालिब पुलिया) पर अचानक छापा मारा। अस्पताल में कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। जांच के दौरान सामने आया कि 12 बेड वाला यह अस्पताल बिना उचित कागजात के ऑपरेशन और लैब सेवाएं दे रहा है। सीएमओ ने अस्पताल की वीडियोग्राफी कराते हुए इसे जल्द सील करने की बात कही है। बताया गया है कि यह क्लीनिक आयुष विभाग में तैनात डॉ. गौरव मिश्रा द्वारा वर्षों से संचालित की जा रही थी। उनके दस्तावेजों की जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं, पास के ही **अनुपम हॉस्पिटल** में छापा मारने पर डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गया। दरवाजे लगातार खटकाने के बाद भी जब कोई नहीं मिला, तो सीएमओ ने अस्पताल की बाहरी वीडियोग्राफी करवाई और अस्पताल का विवरण नोट किया।
★ **सख्त कार्रवाई के संकेत** सीएमओ डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा, *"स्वास्थ्य व्यवस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद दोनों निजी अस्पतालों को सील करने की कार्यवाही की जाएगी। दोषियों पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई होगी।"*