अखिल विश्व गायत्री परिवार मनाएगा महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा महापर्व

अखिल विश्व गायत्री परिवार मनाएगा महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा महापर्व
एटा ! अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट की प्रवक्ता श्रीमती ओमलक्ष्मी द्वारा अवगत कराया गया है ,कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ट्रस्ट के बैनर तले गुरुवार को जीटी रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से गायत्री परिवार के समस्त परिवारजन पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में प्रतिभाग करते हुए यज्ञ पश्चात भोजन प्रसाद ग्रहण कर गुरु पूर्णिमा के पावन महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे !
श्रीमती ओम लक्ष्मी ने एटा शहर में रहने वाले समस्त गायत्री परिवार के सदस्यों से आग्रह किया है, कि वह निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के प्रति स्नेहवत श्रद्धा भाव प्रदर्शित करने हेतु गायत्री यज्ञ में भाग लेकर यज्ञ देव के साथ उपस्थित देव शक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यज्ञ में आहुतियां देकर पुण्य लाभ प्राप्त करें !