Farrukhabad News: तालाब में मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Farrukhabad News: तालाब में मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में मचा हड़कंप
फर्रुखाबाद, थाना राजेपुर। जनपद के थाना राजेपुर क्षेत्र अंतर्गत इटावा-बरेली हाईवे किनारे स्थित ग्राम महमदपुर गढ़िया में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवती का शव तालाब में पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम प्रधान द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। युवती की उम्र करीब 18 वर्ष आंकी जा रही है। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम ने पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए और शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि युवती ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन हम सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रहे हैं।