Etah News : 48 घंटे में खुला युवती की हत्या का राज, प्रेम संबंधों के चलते आरोपी प्रेमी ने की थी हत्या, आला कत्ल कैंची बरामद

48 घंटे में खुला युवती की हत्या का राज, प्रेम संबंधों के चलते आरोपी प्रेमी ने की थी हत्या, आला कत्ल कैंची बरामद
एटा, सकरौली:। थाना सकरौली क्षेत्र में हुई एक युवती की निर्मम हत्या का एटा पुलिस ने मात्र 48 घंटों में सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल – एक कैंची – भी बरामद कर ली गई है
। **घटना का विवरण:** दिनांक 04 जुलाई 2025 को वादी जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बारा समसपुर थाना सकरौली ने अपनी बहन (उम्र लगभग 21 वर्ष) की हत्या की सूचना दी थी। वादी ग्वालियर में नर्सरी का कार्य करता है जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही रहते हैं। घटना की सुबह जब उसकी मां पशुओं को चारा देने गई तो युवती मृत अवस्था में बैड के पास जमीन पर पड़ी मिली। गला काटकर हत्या की गई थी। इस सूचना पर थाना सकरौली में मु0अ0सं0-72/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
। **हत्या का कारण:** पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतका और अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ अर्जुन कुमार (उम्र 21 वर्ष) के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे। हाल ही में मृतका की शादी तय हो गई थी, जिसके बाद उसने अभियुक्त से बातचीत कम कर दी थी। इससे नाराज़ होकर अभियुक्त दिनांक 3 जुलाई की रात को छुपकर मृतका से मिलने उसके घर गया। वहां आपसी कहासुनी हुई और मृतका द्वारा कथित रूप से बेइज्जती किए जाने पर आरोपी ने गुस्से में आकर उसका मुंह दबाया और पास में रखी कैंची से गले पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
**गिरफ्तारी व बरामदगी:** दिनांक 5/6 जुलाई की रात्रि करीब 3:00 बजे अभियुक्त को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त कैंची की बरामदगी कराई। **गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:** * **नाम:** रोहित कुमार उर्फ अर्जुन कुमार * **पिता का नाम:** राजेश कुमार उर्फ श्याम सुंदर * **निवासी:** ग्राम तखावन, थाना सकरौली, जनपद एटा * **उम्र:** लगभग 21 वर्ष
**बरामद:** * हत्या में प्रयुक्त एक कैंची (आला कत्ल) **गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:** 1. प्रभारी निरीक्षक सकरौली – नीता माहेश्वरी मय टीम 2. प्रभारी सर्विलांस – अंकुश राघव मय टीम 3. प्रभारी स्वाट – विनोद कुमार मय टीम **पुलिस का बयान:** पुलिस अधीक्षक एटा के दिशा-निर्देशन में चलाए गए इस अभियोग में तत्परता से कार्य करते हुए पुलिस ने 48 घंटे में हत्या का राज उजागर कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।