डग्गामार डबल डेकर बस माफिया सरकार को लगा रहे लाखों का राजस्व चूना

डग्गामार डबल डेकर बस माफिया सरकार को लगा रहे लाखों का राजस्व चूना
फर्रुखाबाद।** जिले में डग्गामार डबल डेकर बसों का संचालन धड़ल्ले से जारी है, लेकिन प्रशासन की कार्यवाही न के बराबर है। सूत्रों के अनुसार, ये बसें पार्टी बुकिंग के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इनसे खुलेआम सवारियों की ढुलाई कर डग्गामारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, **जिले भर में करीब 45 डबल डेकर बसें** दिल्ली और जयपुर तक सवारी लाने-ले जाने के काम में लगी हैं। इन बसों के लिए जगह-जगह टिकट काउंटर खुले हुए हैं। इससे न केवल ट्रैफिक और सड़कों पर अनियंत्रण की स्थिति बन रही है, बल्कि सरकार को **जीएसटी चोरी** के कारण **लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान** हो रहा है। बस माफिया इन डबल डेकर बसों में माल ढुलाई भी कर रहे हैं, जबकि ये बसें केवल पार्टी बुकिंग के लिए पंजीकृत हैं।
माल ढुलाई और अवैध यात्री संचालन से सरकार को दोहरी चोट लग रही है – एक तरफ डग्गामारी से परिवहन विभाग का नुकसान, दूसरी ओर माल ढुलाई में जीएसटी चोरी से कर विभाग को चूना। इस पर *एआरटीओ वीएन चौधरी* ने कहा कि, > *"डबल डेकर बसों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। यदि जीएसटी चोरी की बात सामने आती है तो संबंधित जीएसटी टीम को कार्रवाई के लिए बुलाया जाएगा।"* परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन बस माफिया की पकड़ अभी भी मजबूत नजर आ रही है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक यह माफिया सरकारी तंत्र को चूना लगाता रहेगा?