Kasganj news आगामी कांवड यात्रा मद्देनजर रखते हुये जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न।

04 जुलाई 2025 आगामी कांवड यात्रा मद्देनजर रखते हुये जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न।
कावड़ यात्रा को सफल बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
कांवड यात्रा में सम्मलित होने वाले श्रद्वालु हमारे मुख्य अतिथि है उनकी सुरक्षा करना हमारा पर्म कर्तव्य है पिछले साल की तरह इस वर्ष भी जनपद में कांवड यात्रा को मिसाल कायम के रूप में करकेे दिखायेंगे ऐसी हमारी प्राथमिकता है- जिलाधिकारी
प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कांवड यात्रा का रूट एवं घाटो का निरीक्षण अवश्य कर लें अगर किसी प्रकार की समस्या है तो उच्च अधिकारियों को अवगत करायें -पुलिस अधीक्षक
पर्याप्त वेरीकेटिंग,गोताखोरों नावों कीव्यवस्था,लाईट,सीसीटीवी कैमरों,चेजिंग रूम,वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग के सम्बंध में अधिकारियों को दिये निर्देश।
मुख्य मार्ग व गंगा घाटो पर संकेतक लगाकर पूरी सतर्कता बरती जाये।
कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा व समस्त अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कावड़ यात्रा को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद में होने वाली कांवड यात्रा की पूर्ण तैयारियां कर ली जाए पीस कमेटियों की बैठक कर ली जाए तथा साफ-सफाई,कांवड यात्रा रोड़ पर पड़ने वाले झाड़ियो की कटाई,विद्युत, चिकित्सा,चेजिंग रूम,सीसीटीवी कैमरा,संकेतक चिन्ह,रूट डायवर्ट कंट्रोल रूम की स्थापना,अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी,मोबाइल टॉयलेट,महिला शौचालय इत्यादि की तैयारी कर ली जाए। कांवड यात्रा पर विद्युत की व्यवस्था एवं सड़क पर गढढे भरने हेतु संबंध अधिकारी को दिए निर्देश प उन्होंने निर्देश दिये कि शिविरों के आसपास गंदगी नही होनी चाहिए। चौजिंग रूम,शौचालय,लाइट, घाटों पर नावों और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था रहे। घाटों पर वेरिकेटिंग अवश्य कराई जाये,जिससे कोई भी श्रद्वालु गहरे पानी में नहीं जायें। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो। लाईट,चिकित्सा शिविर, चिकित्सकों और एम्बूलेंस तथा जीवन रक्षक दवाईयां की पर्याप्त व्यवस्था रहे। विभिन्न क्षेत्रों में सी0सी0टी0वी कैमरे तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाये। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ब्लैक स्पॉट/एक्सीडैंटल पांइट पर सम्बन्धित विभाग संकेतक अवश्य लगवा दें। ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। कांवड यात्रा में सम्मलित होने वाले श्रद्वालु हमारे मुख्य अतिथि है उनकी सुरक्षा करना हमारा पर्म कर्तव्य है। पिछली वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपद में कांवड यात्रा को विशाल कायम के रूप में करकेे दिखायेंगे ऐसी हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन,अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल,अपर पुलिस अधीक्षक,मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी,पीडब्ल्यूडी,ट्रैफिक, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित पुलिस व प्रशासनिक मौजूद रहे। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने नदरई में निर्माणधीन अंडरपास का किया निरीक्षण कार्य में तेजी लाने के सम्बन्धित को दिये निर्देश। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये इंटरलॉकिग की जगह सीसी रोड़ का डाला जायें बर्षा मौसम को देखते हुये जल निकासी की उचित व्यवस्था कर ली जाये काबड़ यात्रा को देखते हुये यहां पर लाईट की व्यवस्था चौड़ा पुटपाथ एवं गढ्ढों की मरम्मत करने के दिये निर्देश। निरीक्षण के दौरान सदर उपजिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी, खण्ड विकास अधिकारी कासगंज उपस्थित रहे।