Mainpuri News : थाने के मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी, पुलिस कर रही छानबीन

Jul 2, 2025 - 20:32
 0  1
Mainpuri News : थाने के मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी, पुलिस कर रही छानबीन

थाने के मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी, पुलिस कर रही छानबीन

मैनपुरी (घिरोर)। मैनपुरी जनपद के घिरोर थाना परिसर में स्थित मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी हो गई। यह वही मंदिर है, जहाँ पुलिसकर्मी प्रतिदिन पूजा-अर्चना किया करते थे। चोरी की इस वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर में स्थापित यह चांदी की मूर्ति एसडीएम घिरोर द्वारा रखवाई गई थी। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। थाने के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मंदिर के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मामले पर मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का कहना है कि "चोरी गई मूर्ति की जल्द से जल्द बरामदगी की जाएगी। हमारी टीमें जांच में लगी हैं और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।" स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों में इस घटना को लेकर नाराजगी और हैरानी दोनों है। थाने के भीतर बनी मंदिर से मूर्ति चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।