नगरपालिका परिषद के अफसर कर्मचारी गरीब की 90 हजार रुपये की चाय पी गए, अब पैसों के लिए भटक रहा दुकानदार

Sep 11, 2023 - 18:47
 0  203
नगरपालिका परिषद के अफसर कर्मचारी गरीब की 90 हजार रुपये की चाय पी गए, अब पैसों के लिए भटक रहा दुकानदार
Follow:

हरियाणा । लोग गरीबों का खून कैसे चूसते है नगर पालिका सोहना के बाहर एक गरीब चाय की दुकान चलाता है लेकिन आप यहां की कहानी सुनकर भौचक्के रह जाएंगे।

पढ़े सोहना नगर परिषद के कर्मियों से लेकर अफसर तक 90 हजार रुपये की चाय तो पी गए लेकिन दुकानदार को अबतक पैसा नहीं दे रहे हैं। चाय दुकानदार पिछले करीब 12 साल से चाय के पैसों के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते हुए थक गया है। नगर परिषद सदन में चाय के पैसों का भुगतान की गुहार लगा चुका है। उसे बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत है।

 शहर निवासी चाय दुकानदार राजकुमार ने नगर परिषद के कर्मचारियों लेकर अधिकारी और यहां आने वाले मेहमानों को सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में 12 साल में करीब 90 हजार रुपये की चाय तो पिला दी। बार-बार अधिकारियों के तबादले होते चले गए।

राजकुमार ने कहा कि दुकान पर आदेश कर चाय मंगवाकर पी तो ली लेकिन चाय पीने के बाद भुगतान तक ध्यान तक नहीं दिया। दुकानदार को उसकी चाय के उधार पैसों को आश्वासन देकर दिलासा ही देते रहे। और गरीब की चाय मोटे पेट वाले पीते रहे और पैसों के नाम पर पेट पर हाथ फिराकर चलते बने।

 दुकानदार बोला, नवंबर में हैं बेटी की शादी दुकानदार राजकुमार ने बताया कि नवंबर में वह अपनी बेटी की शादी करेगा। उधर नगर परिषद यदि उसके चाय के उधार 90 हजार रुपये का भुगतान कर देगा तो इससे उसकी बेटी की शादी हो पाएगी। चार सितंबर को नगर परिषद सदन की बैठक हुई थी। उक्त बैठक में राजकुमार अपनी पत्नी के साथ पहुंचा। वहां पर मौजूद अधिकारी और पार्षदों के सामने उसने तब अपनी बकाया उधार राशि की मांग भी की थी।

वहां मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों ने तब उसे बकाया राशि का जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दे दिया। इसके बावजूद भुगतान नहीं किया। दुकानदार के चाय का बकाया राशि का बिल का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए वित्तीय विभाग से सलाह कर दुकानदार को बेटी की शादी से पहले पैसा दिलाया जाएगा। -अंजू देवी, चेयरपर्सन, नगर परिषद सोहना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow