जिले में भव्यता के साथ मनाया जायेगा योग सप्ताह

जिले में भव्यता के साथ मनाया जायेगा योग सप्ताह। योग प्रोटोकॉल के अनुसार ही करें योगाभ्यास।
पूरे जिले में ग्रामीण स्तर तक प्रशिक्षित कार्मिक पहुंचाएंगे योग प्रोटोकॉल।
समस्त सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में 9 मिनट का बाई ब्रेक योग की होगी शुरुआत।
इटावा। 11वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के तत्वाधान में योग सप्ताह के अंतर्गत इटावा जिले में आयुर्वेद विभाग ने पूरी तरीके से कमर कस ली है। इस बार की योग दिवस की थीम है ``एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग ``। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 योग दिवस की 11वीं वर्ष गांठ के रूप में मनाया जा रहा है। इस वैश्विक उत्सव को हम सभी लोहिया तरीके से मनाए ताकि योग से स्वास्थ्य हरेक घर तक पहुंच सके। आयुर्वेद विभाग ने इसके लिए लगभग सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है। कार्यक्रम इस प्रकार से बनाया गया है कि पूरे जिले में किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों तक योग किसी न किसी रूप में जरूर पहुंचेगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आयुष विभाग के समस्त कार्मिकों के साथ साथ पूरे जिले के अन्य विभागों के कार्मिकों को भी प्रशिक्षण देकर योग प्रोटोकॉल बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
जिसके तहत 11 जून को ब्लॉक जसवन्तनगर एवं ताखा में सभी ब्लॉकों में सभी रोजगार सेवकों एवं अन्य समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। दिनांक 12 जून को ब्लॉक महेवा, चकरनगर, बढ़पुरा, भरथना, सैफई, बसरेहर में बड़े स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा, इसमें सभी ऑफिसों में बाई ब्रेक योग कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें ऑफिस में डिप्रेशन एवं तनाव से बचने के लिए 9 मिनट का योग कराया जाएगा इससे कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी। दिनांक 15 जून से 21 जून तक जिले के हरेक क्षेत्र के लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें दिनांक 15 जून को कार्यक्रम का प्रारंभ साईं उत्सव गार्डन इटावा में किया जाएगा। 16 जून को समस्त ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास किया जाएगा। 17 जून को समस्त महाविद्यालयों, स्कूलों एवं संस्थाओं में पोस्टर, निबंध लेखन आशुभाषण प्रतियोगिता के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम किया जाएगा।
18 जून को ग्राम प्रधानों के आतिथ्य में पंचायत भवनों में योगाभ्यास किया जाएगा।19 जून को सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में योग कार्यक्रम किया जाएगा। 20 जून का दिवस मुख्यरूप से महिलाओं के लिए निर्धारित किया गया है जिसके तहत किशोरियों, कामकाजी महिलाओं एवं अन्य क्षेत्र की महिलाओं को योगाभ्यास किया जाएगा। दिनांक 21 जून को बृहद स्तर पर योग का कार्यक्रम नुमाइश पंडाल में आयोजित किया जाएगा।
डॉ कमल कुमार कुशवाहा प्रभारी चिकित्साधिकारी 4 शैय्या नगर इटावा