भाकियू स्वराज की मासिक बैठक राष्ट्रीय कार्यालय गढ़ी हरनाढेर में हुई सम्पन्न

भाकियू स्वराज की मासिक बैठक राष्ट्रीय कार्यालय गढ़ी हरनाढेर में हुई सम्पन्न आज दिनांक 26 मई 2025 को भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय कार्यालय पर मासिक किसान पंचायत आयोजित हुई, पंचायत की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने की, पंचायत का संचालन प्रदेश अध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने किया,मासिक किसान पंचायत में किसानो की स्थानीय समस्याओ को लेकर विचार-विमर्श किया गया उनके समाधान के लिए सम्बंधित को शिकातीय पत्र प्रेषित किये गये, जनपद-कासगंज सहित प्रदेश की ठप्प बदहाल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को नियमित रोस्टर के हिसाब से बाधा मुक्त आपूर्ति और आँधी तूफान वारिश से हताहत हुए लोगों के पुनर्वास हेतु आर्थिक साहयता दिये जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय एवं जिलाधिकारी कासगंज को सम्बोधित ज्ञापन को सक्षम अधिकारी के रुप में राष्ट्रीय कार्यालय गढ़ी हरनाठेर पहुंचे नायब तहसीलदार एवं कानूनगो के माध्यम से प्रेषित कर की गयी, पंचायत में जिला, ब्लाक, तहसील, मण्डल स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।