अवैध तमंचे से रंगदारी वसूली करने आये दबंगों को पकड़ा, पुलिस ने रसूखदारों को छोड़ा

अवैध तमंचे से रंगदारी वसूली करने आये दबंगों को पकड़ा, पुलिस ने रसूखदारों को छोड़ा
फर्रुखाबाद। कोतवाली सदर क्षेत्र में अवैध तमंचे के बल पर रंगदारी वसूली करने आये तीन दबंग युवकों को स्थानीय लोगों ने मौके पर पकड़ लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन पूरे मामले को 24 घंटे तक दबाए रखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें चौकी इंचार्ज युवकों को पकड़ते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।
बताया जा रहा है कि कोतवाली सदर पुलिस ने तीन में से दो रसूखदार युवकों को चुपचाप छोड़ दिया, जबकि एक युवक पर नाम मात्र की कार्रवाई कर मामले को दबा दिया गया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है और पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करता है या नहीं।