पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार करने वाले जिला सूचनाधिकारी की जातिवादी तुष्टीकरण विचारधारा, पत्रकारों के लिए बनी परेशानी का शबब

May 20, 2025 - 17:39
 0  2
पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार करने वाले जिला सूचनाधिकारी की जातिवादी तुष्टीकरण विचारधारा, पत्रकारों के लिए बनी परेशानी का शबब

जिला सूचनाधिकारी की जातिवादी तुष्टीकरण विचारधारा, पत्रकारों के लिए बनी परेशानी का शबब

चेहरा देख-देख और सहजातीय पत्रकारों को बांटे कबरेज पास ,

 मुख्यमंत्री की विकास योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम की कबरेज में बने बाधा जारी किए सीमित पास ,

चहेतों को वितरित कर अन्य पास लेकर सूचना अधिकारी फोन बंद कर पहुंचे कार्यक्रम स्थल ।

 कासगंज । जनपद की नवीन रिजर्व पुलिस लाइन में सीएम योगी विकास परियोजनाओं के लोकार्पण पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।जिसके लिए शासन और प्रशासन ने मुश्तैदी से तैयारियां कीं व भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी। जहां न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता और दूर – दूर से लोग वहां पहुंचे। गौरतलब है कि इस अवसर पर मीडिया कवरेज के लिए मीडिया पास जारी किए गए लेकिन जिला सूचनाधिकारी की जातिवादी तुष्टीकरण विचारधारा पत्रकारों के लिए परेशानी का शबब बन कर रह गई। पत्रकारों का कहना है कि पत्रकारो को मीडिया कबरेज पास के लिए आधार और फोटो लाने को कहा गया और राशन धारकों की तरह लाइन में लग फार्म भरने को कहा गया, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया । लेकिन फोटो और आधार कार्ड की प्रतियां जमा कर ली गयी । जिनमें कुछ पत्रकारों के चेहरे देख देख पास जारी कर दिए गए लेकिन बाकियों को सुवह आने को कह टाल दिया गया और सुबह होते ही जिला सूचनाधिकारी मिथलेश कुमार यादव कार्यालय से लापता हो गए जब पत्रकार कार्यालय पर पहुंचे तो उन्हें बताया कि आपके कबरेज पास सूचनाधिकारी के पास है और वे कार्यक्रम पंडाल में है । जब पत्रकार वहां पहुंचे तो उन्हें प्रशासन द्वारा कबरेज नहीं करने दी गई साथ ही जिम्मेदार अधिकारी मिथलेश कुमार यादव अपना फोन बंद कर बैठ गए । पत्रकारों का कहना है कि यह मिथलेश कुमार यादव की जातिवादी और तुष्टीकरण मानसिकता का प्रभाव है जहां न सिर्फ अन्य समाचार पत्रों चैनलों के पत्रकार वल्कि जनपद के सभ्रांत वरिष्ठ पत्रकार भी इस नीति का शिकार हुए और कबरेज नहीं कर सके । जिसके विरुध्द पत्रकारों ने रोष जताया है । कई बार शिकायतें होने के बाद भी अपने को बताता है बाहुबली सरकार ऐसे अधिकारी को कर रही हैं नजरंदाज अब देखते हैं कि हमेशा की भात इस बार भी पत्रकारों के साथ  सौतेला व्यवहार करने वाले जिला सूचना अधिकारी पर क्या कार्यवाही होती हैं 

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो