फर्रुखाबाद ECCE भर्ती में बड़ा घोटाला: बीएसए ऑफिस पर लगे नियमों की अनदेखी के आरोप

फर्रुखाबाद ECCE भर्ती में बड़ा घोटाला: बीएसए ऑफिस पर लगे नियमों की अनदेखी के आरोप
फर्रुखाबाद। ECCE (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) भर्ती में दस्तावेज सत्यापन के दौरान भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद के सदर तहसील दिवस में एक आवेदक ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाए। आवेदक के अनुसार, बीएसए गौतम प्रसाद द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए थर्ड क्लास (कम अंक) वाले अभ्यर्थियों को फोन और व्हाट्सएप के जरिए बुलाकर दस्तावेज सत्यापन कराया गया, जबकि हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों को सत्यापन की सूचना तक नहीं दी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस पर यह मामला जिलाधिकारी के सामने आने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए बीएसए को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अब सभी अभ्यर्थियों का पुनः सत्यापन मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से किया जाए। यह मामला ECCE भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।