संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

May 14, 2025 - 17:49
 0  4
संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,  परिजनों में मचा कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

फर्रूखाबाद। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला तिर्वा कोठी सिविल लाइन निवासी रमाकांत बाथम का पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह जनपद बांदा के थाना बिलसंडा में सिपाही के पद पर तैनात था और अविवाहित था। बीती रात करीब 9:30 बजे वह जनपद बांदा से अपने घर पहुंचा था। वह खाना खाकर घर के बरामदे में लेट गया। रात्रि में उसने बरामदे में रखी वाशिंग मशीन पर चढ़कर फांसी लगा ली।

पिता रमाकांत बाथम ने बताया कि वाशिंग मशीन गिरने पर आवाज होने पर मैं व बड़ा पुत्र और परिजन बाहर आए तो दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद दरवाजा तोड़कर सभी लोग बाहर आए, तो देखा कि महेंद्र प्रताप सिंह फांसी के फंदे पर झूल रहा है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही के शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना भेज दी। मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र सन 2019 में पुलिस में भर्ती हुआ था। पिता ने बताया कि घर में किसी किसी से कोई बात नहीं हुई थी। पता नहीं उनके पुत्र ने क्यों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।