Kasganj news समाज सेवियों की कोशिश लाई रंग, बस्तौली गांव में शुरू हुआ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पार्क का निर्माण कार्य।

May 11, 2025 - 14:54
 0  58
Kasganj news समाज सेवियों की कोशिश लाई रंग, बस्तौली गांव में शुरू  हुआ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पार्क का निर्माण कार्य।

समाज सेवियों की कोशिश लाई रंग, बस्तौली गांव में होने लगा बाबा भीम राव अंबेडकर पार्क का निर्माण कार्य।

जनपद कासगंज के विकास खंड गंजडुंडवारा के ग्राम बस्तौली में ग्राम पंचायत द्वारा अंबेडकर पार्क बनाने की पहल की गई लेकिन कुछ अराजकतत्व लोगों ने पार्क बनाना उचित नहीं समझा उसी के चलते हमारी टीम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर लोगों को समझाया तथा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला तब जाकर ग्रामीणों की समझ में आया और हम लोगों की मेहनत रंग लाई बस्तौली गांव में बाबा साहब की विचार धारा को लेकर पहुंचने वाली टीम में वरिष्ठ समाज सेविका सरिता बौद्ध , पत्रकार सुनील कुमार, विकास बाबू, विद्या राम यादव इत्यादि लोगों ने मिलकर ग्राम प्रधान के साथ मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाने की पहल की जो सफल हुए और आज दिनांक 11 मई 2025 से ग्राम बस्तौली में अंबेडकर पार्क बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो