सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित का आत्मदाह का प्रयास, प्रशासन पर उठे सवाल
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित का आत्मदाह का प्रयास, प्रशासन पर उठे सवाल

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग- सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक पीड़ित ने डीएम के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़ित, जो दबंगों द्वारा चकमार्ग और पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत लेकर आया था, ने अपने पिठ्ठू बैग से पेट्रोल की बोतल निकालकर उसे अपने शरीर पर उड़ेल दिया।
इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और लेखपालों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़कर चौकी भेज दिया। पीड़ित ने पहले भी शिकायतें की थीं, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में युवक ने अपनी समस्याओं को लेकर डीएम के समक्ष उपस्थित होकर यह कदम उठाया। यह घटना कायमगंज तहसील सभागार में हुई।