बार-बार चुनाव होने से विकास रुकता है भाजपा नेताओं ने कहा- 2047 तक विकसित भारत का सपना होगा साकार

बार-बार चुनाव होने से विकास रुकता है भाजपा नेताओं ने कहा- 2047 तक विकसित भारत का सपना होगा साकार
सुराग ब्यूरो, ब्यूरो चीफ मनोज जौहरी
फर्रुखाबाद । रानूखेड़ा स्थित रामकृष्ण महाविद्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता और जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने विचार रखे। रूपेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक राष्ट्र एक चुनाव पर देशव्यापी चर्चा चल रही है। भाजपा इस विषय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों से संवाद कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों में होने वाले अत्यधिक खर्च को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है।
जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने बताया कि जनपद में इस अभियान के तहत प्रबुद्ध, महिला और युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनका कहना है कि बार-बार चुनाव होने से विकास की गति धीमी होती है और आर्थिक बोझ बढ़ता है। एक साथ चुनाव होने से राजनीतिक स्थिरता आएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र वर्मा ने केंद्र सरकार की इस पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रबंधक रोहिताश वर्मा ने किया। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत, किसान मोर्चा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष शिवम वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।