Farrukhabad News : दरोगा ने फौजी से 50 हजार की मांग, नहीं देने पर लिखेंगे मुकदमा
फर्रुखाबाद /जहानगंज । थाने के दरोगा अनिल सिकरवार पर घर में घुसकर मारपीट करने समान तोड़फोड़ करने व युवती से अभ्रदता करने का पीड़ित ने लगाया आरोप दरोगा पर 50 हजार मांगने का भी पीड़ित ने लगाया आरोप दरोगा अनिल सिकरवार अवैध वसूली के चलते फर्रुखाबाद कोतवाली की चौकी पल्ला से किए गए थे लाइन हाजिर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करना फौजी को पड़ा महगा एक पक्ष ने बीच बचाव करने वाले फौजी के खिलाफ थाने में दी तहरीर।
शिकायतकर्ता की तहरीर पर दरोगा ने पहुंचकर भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड फौजी के साथ किया गाली गलौज फौजी ने दरोगा से किया विरोध गाली गलौज का विरोध दरोगा ने फौजी से 50 हजार की की मांग नहीं देने पर लिखेंगे मुकदमा दरोगा अनिल सिकरवार व तीन सिपाहियों पर फौजी ने घर में तोड़फोड़ कर मारपीट करने का लगाया आरोप फौजी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार पुलिस की मारपीट से घायल रिटायर्ड फौजी ने लोहिया अस्पताल में कराया मेडिकल थाना जहानगंज क्षेत्र के नगला जसू का मामला





