चौकी के सिपाहियों ने कार चालक व कार मलिक के साथ की मारपीट
फर्रुखाबाद । चौकी के सिपाहियों ने कार चालक व कार मलिक के साथ की मारपीट कार मलिक फंसे जाम में निकाल रहा था अपनी कार सिपाही ने कार ड्राइवर के साथ गाली गलौज कर की मारपीट कार मलिक ने मारपीट का सिपाही से किया विरोध सिपाही ने चौकी में ले जाकर पानी डाल कर पटो से की पिटाई कार मालिक ने चौकी के दो सिपाही रितिक और सुमित पर लात घूसों व पटो से मारपीट कर बेहोशी हालत में छोड़ने का लगाया आरोप कार मलिक को बेहोशी हालत में जिला अस्पताल लोहिया में कराया भर्ती पुलिस अधीक्षक को सिपाहियों के खिलाफ कार मलिक ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट चौकी की घटना ।
मनोज जौहरी