Etah News : प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के पर “यूपी भारत का ग्रोथ इंजन“ तीन दिवसीय मेले शुभारंभ
Etah News : प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के पर “यूपी भारत का ग्रोथ इंजन“ तीन दिवसीय मेले शुभारंभ

प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “यूपी भारत का ग्रोथ इंजन“ की थीम पर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ
एटा। प्रदेश सरकार के “सेवा सुरक्षा व सुशासन“ की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर त्रिदिवसीय उत्सब का जनपद स्तर जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र प्रांगण में श्री वाई0पी0 सिंह अध्यक्ष यूपी सिडको द्वारा अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एमएलसी आशीष कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों आदि की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया गया अध्यक्ष यूपी सिडको ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ करने उपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गए स्टॉल, प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी, साथ ही स्टॉल पर लाभार्थियों को चाबी, किट, प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अध्यक्ष, विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया अध्यक्ष एवं विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष महाकुंभ 2025 के भव्य एवं सफल आयोजन, केन्द्र सरकार के 10 वर्ष, प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने की अवधि में विकास कार्याें पर आधारित लघु फिल्म का एलईडी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया जनेश्वर मिश्र सभागार में आयोजित हुई कृषि गोष्ठी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र, टैबलेट, स्मार्टफोन ग्राम पंचायत, नगर निकाय क्षेत्र से भारी संख्या में सामान्य नागरिकों ने जनेश्वर मिश्र प्रांगण पहुंचकर योजनाओं की ली जानकारी।
अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त सभी जनपदों में मेले का आयोजन कराया गया है, यह काफी सराहनीय कार्य है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जनजन के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं लेकर आ रहे हैं। जिले में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को भी यह सरकार योजना का लाभ दे रही है। प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्याें की गूंद देश ही नहीं वल्कि पूरे विश्व भर में है, महाकंुभ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। महाकुंभ के सफल आयोजन पर आधारित नाटक का भी मंचन किया गया।
रामबाल भारती स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मेले के प्रथम दिवस जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, नगर निकाय क्षेत्रों से हजारों की संख्या में सामान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एमएलसी आशीष कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, एसडीएम जलेसर सुश्री भावना विमल, एसडीएम अलीगंज विपिन कुमार, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार, डीएसटीओ प्रदीप कुमार, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, डीसी मनरेगा प्रभु दयाल, ईडीएम अविरल तिवारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से हजारों की संख्या में सामान्य नागरिक मौजूद रहे।