Kasganj News : उतरना की आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमलेश दबंगई से खा रही बच्चों का राशन

Kasganj News : उतरना की आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमलेश दबंगई से खा रही बच्चों का राशन

Mar 25, 2025 - 12:19
 0  145
Kasganj News : उतरना की आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमलेश दबंगई से खा रही बच्चों का राशन

उतरना की आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमलेश दबंगई से खा रही बच्चों का राशन

कासगंज। सिढ़पुरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले गांव उतरना में कार्यकत्री विमलेश पत्नी सुरेश सिंह खुलेआम अनुसूचित जाति के बच्चों के पोषण हेतु मिलने वाला राशन खुलेआम अपनी दबंगई से खा रही है। कहती है मेरी मर्जी किसे दू किसे न दू, जिसे जहां शिकायत करनी है करदे में एक घण्टे ही राशन बांटूंगी जो लेगया सो ले गया और जो रह गया सो रह गया। किसी की नौकर नहीं हूं जो पूरे दिन राशन बांटती रहूंगी? आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब आदि के बच्चों को सरकार वाल विकास पुष्टाहार विभाग से कुपोषण से बचाने के लिए और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए यह योजना चला रही है तो विमलेश जैसी कार्यकत्रियों ने उसे अपनी कमाई का साधन बना लिया है।

गांव उतना में अनुसूचित जाति के लोगों की काफी संख्या होने के कारण विमलेश उन लोगों से घृणा करती है और उनके बच्चों को समय पर आधा अधूरा पोषाहार देती है किसी को घर से ही भगा देती है। और आपको जानकारी देदे की विमलेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री कभी पुष्टाहार को आंगनबाड़ी केंद पर न बाँटकर अपने घर पर ही बांटती है। मिली जानकारी के अनुसार विमलेश दबंग किस्म की महिला है इसके चलते कुपोषित बच्चों तक का राशन खुलेआम खा रही है। सीडीपीओ/सुपरवाइजर सिढ़पुरा महीना दारी लेकर अपनी आँखों पर काला चश्मा चढ़ाए हुए हैं। एटा कासगंज के बार्डर पर स्थिति गांव उतरना में इसका धंधा फल फूल रहा है। जिलाधिकारी से गांव के लोगों ने अपील की है कि हमारे बच्चों के पोषाहार पर ढाका डाला जा रहा है उसे बंद कराये और जनहित में दोषी पर कार्यवाही करने की कृपा करें।