Kasganj news जनपदीय पुलिस द्वारा 09 वारंटी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।

जनपदीय पुलिस द्वारा 09 वारंटी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, मा0 न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा 09 वारण्टी अभियुक्तगण थाना सोरों- 1. प्रकाश पुत्र पातीराम मल्लाह निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज 2. पन्नालाल पुत्र उदयवीर निवीसी ग्राम चण्डौस थाना सोरों जनपद कासंगज 3. राकेश पुत्र रामखिलौनी निवासी लहरा थाना सोरों जनपद कासंगज 4. विपन कुमार पुत्र प्रेमगोपाल निवासी उढैर पुख्ता थाना सोरों जनपद कासगंज 5. सुमन देव पुत्र वासुदेव निवासी उढैर पुख्ता थाना सोरों जनपद कासगंज थाना पटियाली— 6.दिनेश यादव पुत्र दिवारीलाल निवासी धुमरी रोड कस्बा पटियाली जनपद कासगंज । थाना सिढ़पुरा – 7.अनसार पुत्र शमशेर निवासी मौ0 सुभाषनगर कस्बा व थाना सिढपुरा जिला कासगंज । 8.चाँदमियां पुत्र अनसार निवासीगण मौ0 सुभाषनगर कस्बा व थाना सिढपुरा जिला कासगंज । 9. सत्यवीर पुत्र रुस्तम सिंह निवासी ग्राम हर्राजपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे जो न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे । वारंटी अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।