द इंडियाना मांटेसरी ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन समारोह में राज्यमंत्री अरुण सक्सेना

Mar 18, 2025 - 21:17
 0  30
द इंडियाना मांटेसरी ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन समारोह में राज्यमंत्री अरुण सक्सेना

*द इंडियाना मांटेसरी ग्लोबल स्कूल के भव्य उद्घाटन एवम् होली मिलन समारोह में आए मुख्य अतिथि अरुण सक्सेना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

फर्रूखाबाद। द इंडियाना मांटेसरी ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन अरुण सक्सेना उत्तरप्रदेश सरकार वन एवम् पर्यावरण जलवायु परिवर्तन ,ने फीता काटकर मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर पूजन किया इसके पश्चात गंगा गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंत्री जी के माल्यार्पण कर स्वागत किया गया भाजपा के नए जिला अध्यक्ष फतेहचंद राजपूत व आए सर्व समाज के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी ने सनातन धर्म को बढ़ाने का कार्य किया है ।

प्रयागराज में कुंभ का आयोजन कराकर विश्व में उत्तर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई उन्होंने बताया सरकार द्वारा रोजगार के लिए चलाई जा रही सरकार द्वारा योजना के तहत 5 लाख रुपए ऋण बिना ब्याज के स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं दूसरे को रोजगार देने का कार्य युवा कर सकते हैं वह सरकार द्वारा एक जिला एक प्रोडक्ट का भी संचालन किया जा रहा है विद्यालय पर बोलते हुए कहा की बच्चों को आधुनिक युग की शिक्षा प्रणाली खेल के साथ शिक्षा देने का कार्य द इंडियाना मोंटेसरी ग्लोबल स्कूल द्वारा किया जाएगा आज सर्व समाज को एक होने की आवश्यकता है भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद राजपूत ने कहा कायस्थ समाज शिक्षित समाज के रूप में जाना जाता है वह अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किए मंच संचालन राजेश सक्सेना ने किया ।

इस अवसर पर आलोक रायजादा राजीव रंजन निखिल कुदेशिया राजीव सक्सेना (बल्लू) प्रदीप सक्सेना( नगर मंत्री भाजपा) मुकेश सक्सेना डॉ पीके राज सक्सेना हरेंद्र सक्सेना सुभाष रायजादा आलोक सक्सेना प्रशांत सक्सैना (पहलवान) डॉक्टर विजय सक्सेना(कुक्कू) अंकुर सक्सेना अतुल सक्सेना (संवाददाता जी न्यूज) सौरव सक्सेना टीपू गौरव सक्सेना (एडवोकेट) वंश, दक्ष, जय कुमार सक्सेना मोहित सक्सेना रोहित सक्सेना चंचल सक्सेना (प्रधानाचार्या )प्रीति रायजादा श्रीमती सीमा सक्सेना वीना सक्सेना पूर्व (प्रधानाचार्या )धर्मेंद्र श्रीवास्तव (पत्रकार)अरुण सक्सेना सौरभ सक्सेना (टीपू)संजीव सक्सेना (पत्रकार) नीरज श्रीवास्तव बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोगों का योगदान रहा।