Etah News : श्री अन्न जागरूकता रैली का आयोजन, मिलेट्स के फायदे बताए गए
Etah News : श्री अन्न जागरूकता रैली का आयोजन, मिलेट्स के फायदे बताए गए
Etah News। केन्द्र और प्रदेश सरकार श्री अन्न (मोटे अनाजों) के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि लोगों को अधिक पौष्टिक आहार मिल सके। इसी संदर्भ में आज मंगलवार को विकास भवन से लेकर आवास विकास कॉलोनी, पटियाली चौकी होते हुए उप कृषि निदेशक कार्यालय तक किसान और कृषि विभाग के कर्मचारियों ने एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य किसानों और आम जनसामान्य को श्री अन्न के उपयोग और उत्पादन के बारे में जागरूक करना था।
गोष्ठी के माध्यम से श्री अन्न के सेवन से होने वाले फायदे भी बताए गए। इस मौके पर बताया गया कि बाजरा, ज्वार, सवा, कोदो, कंगनी, रागी जैसे मोटे अनाजों को सरकार ने श्री अन्न में शामिल किया है। कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस मिलेट्स जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि श्री अन्न से जुड़ी जानकारी को बढ़ावा देने के लिए विकास भवन सहित अन्य जगहों पर वॉल पेंटिंग भी करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मिलेट्स को सुपर फूड कहा जाता है, क्योंकि इनमें पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। भारतीय मिलेट्स अनुसंधान संस्थान के अनुसार रागी में कैल्शियम की मात्रा 364 मिलीग्राम प्रति 100 ग्राम तक होती है, जो अन्य अनाजों से कहीं अधिक है। इसके साथ ही रागी में आयरन की मात्रा भी गेहूं और चावल से ज्यादा होती है।
रैली के दौरान उप कृषि निदेशक डॉ. मनवीर सिंह, डीपीआरओ के.के. चौहान, डॉ. आदित्य कुमार, पवन कुमार (डीडीएम नाबार्ड), जिला अग्रणी प्रबंधक प्रीतम सिंह, दिव्य श्रीवास्तव, अपर जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौरसिया, आशुतोष सिंह, राधा कृष्ण (कृषि सलाहकार), देवेंद्र सिंह, बृजेश एसएमएस, संदीप सिंह, पुष्पेंद्र सहित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और भारी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे।