सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम नगला हंसी की घटना में एस सी एक्ट में वांछित दो अन्य अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
थाना सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम नगला हंसी की घटना में वांछित दो अन्य अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सिकंदरपुर वैश्य पर पंजीकृत मु0अ0सं0 59/2025 धारा 191(2)/190/140(1)/103(2)/351(3) बीएनएस व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1- नेत्रपाल पुत्र चंद्रपाल 2- रवि पुत्र भीकम सिंह निवासीगण ग्राम नगला हंसी थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद कासगंज को थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा दिनांक 08.03.2025 को चाकरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार अभि0 के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना में वांछित अब तक कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।