नगर निगमों ,नगर पालिकाओं ,नगर पंचायतों के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन

Mar 1, 2025 - 18:55
 0  36
नगर निगमों ,नगर पालिकाओं ,नगर पंचायतों के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन
Follow:

नगर निगमों ,नगर पालिकाओं ,नगर पंचायतों के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शहरी नगर निकायों में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर नगर पालिका परिषद कासगंज एवं अन्य जिलों के कर्मचारियों ने लखनऊ स्थित इको गार्डन पर एक रैली के माध्यम से अपनी विद्यमान समस्याओं से संबंधित २१ सूत्रीय मांग पत्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बालेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन के रूप में प्रेषित किया ज्ञापन में मुख्य रूप में निकायों में कार्यरत 24 फरवरी 2016 के शासनादेश के अनुसार दिसंबर 2001 तक समस्त दैनिक वर्क चार्ज एवं संविदा कर्मचारियों के विनियमितिकरण करने, अकेंद्रियत सेवा नियमावली शीघ्र प्रख्यापित करने, वेतन समिति 2008 के 8वें प्रतिवेदन में प्रदेश के उत्तर प्रदेश पालिका (केंद्रीयत ) राजस्व सेवा के अंतर्गत कर एवं राजस्व संवर्ग के वेतन पुनर्गठन करने ,विभिन्न नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं में कार्यरत जलकल एवं जल संस्थान के नायब मोहरिर एवं कर संग्रह कर्ताओं आदि को केंद्रीय सेवा के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक के पद पर समायोजित करने ,लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, संविदा सफाई पर भर्ती किए गए ।

कर्मचारियों को नियमित करने ,सफाई संविदा कर्मियों की भांति अन्य संवर्गों में जैसे जलकल मार्ग प्रकाश एवं कार्यालय में भी चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने ,निकायों में कार्यरत आउटसोर्सिंग श्रमिकों को शासनादेश के तहत साप्ताहिक अवकाश सहित समस्त अवकाश व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, वर्षों से कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों को सृजित कर उन्हें नियमित करने, आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा को समाप्त करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने तथा निकाय कर्मियों को राज्य कर्मियों को घोषित करने कर्मचारियों की केस लेस इलाज की सुविधा आदि समस्याएं लंबित हैं ज्ञापन के दौरान प्रदेश महामंत्री चंद शेखर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार जौहरी प्रदेश उपाध्यक्ष आर वी उपाध्याय प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत विनोद पाल सिंह महेश वर्मा रोहन सिंह चौहान अमर जयंत अशोक मिश्रा तौसीफ अहमद राजेंद्र सिंह योगेंद्र पालआदि सैकड़ों कर्मचारी थे।