Kasganj news अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल की गोष्ठी कर किया गया ब्रीफ
महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल की गोष्ठी कर किया गया ब्रीफ, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
दिनाँक 22-02-2025 से 26-02-2025 तक महाशिवरात्रि पर्व पर रहेगा शिवभक्त काँवडियों का जनपद में आवागमन ।
जनपद को 05 जोन एवं 24 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मियों को किया गया है तैनात ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद के कस्बा सोरों अन्तर्गत हरि की पौडी एवं लहरा घाट पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं/ काँवडियाँ जो कि विशेष रूप से सीमावर्ती राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं आगरा जोन के समस्त जनपदों से सोरों पहुँचते हैं एवं जल लेकर पैदल, डाक काँवड़ व डीजे काँवड सहित वापस अपने गन्तव्यों को प्रस्थान करते है । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जनपद के गंगा घाटों कादरगंज, सहबाजपुर घाट, लहरा घाट, हरि की पौडी सोरों एवं काँवड रूट पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी कर ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को विस्तार से ब्रीफ कर निर्देशित किया गया है, सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से जनपद को 05 जोन एवं 24 सेक्टरों में विभाजित कर पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मियों को किया गया है तैनात । सभी को श्रद्धालुओं के साथ सेवा भाव एवं संवेदनशीलता से श्रद्धालुओं की बात को सुने जाने एवं उनके द्वारा सहायता माँगे जाने पर तत्काल उचित सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु अवगत कराया गया है । रोड यातायात व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस बल को विशेष रूप से दुर्घटना रहित एवं बिना किसी ट्रैफिक जाम समस्या के वाहनों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन को निरन्तर संचालित किये जाने एवं नियत किये गये पार्किंग स्थलों पर वाहनों को सुचारू रूप से पार्क कराने व डायवर्जन स्थानों पर लगे पुलिस बल को सतर्कता बरते जाने हेतु विस्तार से बिन्दुबार समझाकर निर्देशित किया गया है ।