Kasganj news शांति एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत डी एम एवं एस पी कासगंज द्वारा मटर मण्डी मोहनपुरा में किया गया पैदल मार्च ।

Feb 13, 2025 - 22:02
 0  7
Kasganj news शांति एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत डी एम एवं एस पी कासगंज द्वारा  मटर मण्डी मोहनपुरा में किया गया पैदल मार्च ।

शांति एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी कासगंज एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत मटर मण्डी मोहनपुरा में किया गया पैदल मार्च एवं सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।

दिनांक 13.02.2025 को जिलाधिकारी कासगंज मेधा रुपम एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा जनपद के थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत मोहनपुरा मटर मण्डी में शान्ति एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया गया एवं मटर मण्डी मोहनपुरा में आ रही भीड़ एवं वाहनो की व्यवस्था के दृष्टिगत किसानों से वार्ता कर समस्यायें जानी गयी व थाना प्रभारी कासगंज/ प्रभारी यातायात को किसानो की भीड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से सुव्यवस्थित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कासगंज, यातायात प्रभारी व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो