Kasganj news 25000 के ईनामी मफरूर अपराधी एवं वारंटी को थाना अमाँपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
न्यायालय द्वारा घोषित मफरूर अपराधी एवं 25,000 के ईनामी जिसके माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारण्टी जारी किये गये थे, को थाना अमाँपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वाँछित/वारण्टी एवं फरार अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अमाँपुर के मु0अ0सं0 161/2007 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट जो कि न्यायालय से दिनाँक 13-01-2025 को मफरूर घोषित किया गया था की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी किये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी सहावर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में मफरूर घोषित अपराधी अरविन्द उर्फ नागा पुत्र लाल सिह निवासी ग्राम अर्जुनपुर कदीम थाना अमाँपुर जिला कासगंज को दिनाँक 04-02-2025 की देर रात्रि ग्राम राजेपुर तिराहे शराब ठेके के पास से चंचल सिरोही थानाध्यक्ष थाना अमाँपुर जनपद कासगंज ने मय पुलिस टीम के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त न्यायालय से फरार चल रहा था जिसे माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्तानुसार मफरूर (भगोडा) घोषित किया गया था, जो भेष बदलकर घूम रहा था । अभियुक्त के विरुद्ध उक्त अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।