Kasganj news जिलाधिकारी मेधा रूपम ने नवीन निर्माणधीन ड्रग वेयरहाउस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों का औचक निरीक्षण किया ।

Feb 4, 2025 - 18:53
 0  5
Kasganj news जिलाधिकारी मेधा रूपम ने नवीन निर्माणधीन ड्रग वेयरहाउस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों का औचक निरीक्षण किया ।
Follow:

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने नवीन निर्माणधीन ड्रग वेयरहाउस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

बाउंड्री वाल, मैन गेट, डिजीटल टॉयलेट, विद्युत कनेक्शन और सिक्योरिटी गार्ड रूम शीघ्र बनवायें-जिलाधिकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों परिसर की जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाये।

कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आज दिन मंगलवार को नवीन निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। टूटी बाउंड्री बाल को देखकर जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि वेयर हाउस की बाउंड्री वाल और मैन गेट को शीघ्र बनवा कर ठीक करायें। जिलाधिकारी ने सिक्योरिटी गार्ड रूम बनवाने तथा डिजीटल टॉयलेट का निर्माण कराया जाये और विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराया जाये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे परिसर की जल निकासी की भी समुचित व्यवस्था की जाये। ड्रग वेयर हाउस लगभग 08 करोड़ रू0 की लागत से बनकर तैयार किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल एवं सम्बंधित अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत,कर्मचारी तथा निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो