एक के बाद बम की तरह फ़टे 60 सिलेंडर, दहली गाजियाबाद

एक के बाद बम की तरह फ़टे 60 सिलेंडर, दहली गाजियाबाद

Feb 2, 2025 - 20:45
 0  446
एक के बाद बम की तरह फ़टे 60 सिलेंडर, दहली गाजियाबाद
Follow:

UP News : गाजियाबाद के भोपुरा में शनिवार तड़के सवा 4 बजे एलपीजी सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में आग लग गई। इसके बाद सिलेंडर एक-एक कर बम की तरह फटने लगे, जो पास के मकानों और दुकानों पर जा गिरे। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। घटना के बाद सुबह इलाके में लंबा जाम लगा रहा। लोनी स्थित बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक रामपुर के लिए निकला।

भोपुरा की डिफेंस कॉलोनी के पास मेन वजीराबाद रोड पर ट्रक में आग लग गई। एलपीजी से भरे सिलेंडरों के ट्रक में आग लगते ही एक के बाद एक कई धमाके हुए। इससे गहरी नींद में सोए लोग धमाकों की आवाज से उठे और आग का मंजर देखा तो चीख-पुकार मच गई। सिलेंडर फटकर आसपास के मकानों और दुकानों पर गिर रहे थे, जिससे अफरातफरी के हालात हो गए। लगातार फटते 60 सिलेंडरों के धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। मकानों पर सिलेंडर गिरते देखकर लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। अचानक हुए धमाकों से लोगों की जैसे ही आंखें खुलीं, अपने-अपने घरों से निकलकर भाग निकले। करीब 60 सिलेंडर धमाके के साथ फटे। कई सिलेंडर ट्रक चालक अनिल के मकान और दुकान पर गिरे। मकान के अगले हिस्से में बनी दुकान में भी काफी नुकसान हुआ। पास में बने फर्नीचर गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया।

 यहां मौजूद सौदान सिंह, सद्दाम और जितेंद्र ने किसी तरह जान बचाई। तीनों बांस बल्ली के रास्ते दूसरे की छत पर पहुंचे और फिर दूसरी ओर भागे। प्रदीप के मकान में भी सिलेंडर जाकर फटा, जिससे वहां खड़ी कार में आग लग गई और खिड़कियों के शीशे टूट गए। सामने स्थित पेट्रोल पंप के बाहर कपिल की दुकान में भी आग लग गई। एक मैकेनिक की दुकान पर ठीक होने के लिए आई कार भी सिलेंडर फटकर गिरने से जल गई। इसके पास में ही दुकान का शटर और गेट टूट गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह का कहना है कि ट्रक को हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा किया गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। एलपीजी सिलेंडरों से ट्रक में आग से दो घंटे तक दहशत रही। घटनास्थल के पास में ही एक पेट्रोल पंप और एक पेट्रोल और सीएनजी पंप था। अगर आग इस पंप तक पहुंच जाती तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। फटे सिलेंडर का एक टुकड़ा सीएनजी पंप पर गिरा, जिसके बाद वहां गैस लीक होने लगी। जिससे वहां के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत इसे बंद किया और आईजीएल को सूचना दी। वहीं एक और सिलेंडर दूसरे पेट्रोल पंप के पास लगे ट्रांसफार्मर पर जा गिरा।

विद्युत निगम को सूचना देकर लोगों ने तुरंत लाइट कटवाई। दमकलकर्मियों ने पहले ट्रक की आग बुझाई ताकि सिलेंडर फटने बंद हों। ट्रक में करीब 300 सिलेंडर रखे थे, जिनमें 60 फट चुके थे। ट्रक की आग बुझाने के बाद आसपास के घर व वाहनों में लगी आग को एक-एक कर बुझाया गया। इस दौरान क्षतिग्रस्त मकान में गिरने से दमकलकर्मी राजेश कुमार घायल हो गए। वहीं आग की सूचना पर दिल्ली की मंडोली जेल से सीआरपीएफ की टुकड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी। लोगों ने बताया कि धमाकों की आवाज घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी। वहीं हादसे वाली जगह से आधा किलोमीटर दूर तक फटे सिलेंडरों के टुकड़े मिले। तीनों प्लांट हो सकते हैं घातक, मंत्री को विधायक ने लिखा पत्र लोनी क्षेत्र में तीन प्लांट हैं, जिनमें सिलेंडरों में गैस भरी जाती है। जावली निवासी खतौली विधायक मदन भैया ने तीनों पेट्रोलियम कंपनियों के प्लांट को लोनी क्षेत्र के लिए घातक बताया है। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप पुरी को पत्र भी लिखकर प्लांट यहां से शिफ्ट करने की मांग की है।

विधायक के अनुसार भोपुरा के निकट सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगने से वहीं हुआ, जिसका अंदेशा जताया था। मेन वजीराबाद रोड पर ही हादसा होने के चलते यातायात पुलिस ने मार्ग को पूरी तरह बंद कर वाहनों को जीटी रोड की ओर डायवर्ट किया गया था। आग बुझाने के बाद सिलेंडर व वाहन हटाए और सुबह सात बजे जैसे ही आवाजाही शुरू हुई, भयंकर जाम लग गया। पसौंडा तिराहा से डिफेंस कॉलोनी तक वाहन चालक जाम में फंसे। पीक आवर्स में वाहनों का दबाव अधिक होने के चलते यातायात पुलिसकर्मी होने पर भी जाम लगा रहा। दोपहर एक बजे तक यातायात सुचारू हो पाया।