शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान के एन सी सी कैडेट्स द्वारा जल निकायों आसपास के क्षेत्रों मे किया वृक्षारोपण
*शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान के एन सी सी कैडेट्स द्वारा जल निकायों आसपास के क्षेत्रों मे किया गया वृक्षारोपण।
कायमगंज/फर्रुखाबाद। यूनिट 4 यू पी गर्ल्स बटालिएन एन• सी• सी • फतेहगढ के कमान अधिकारी कर्नल विजेन्द्र शारदा के दिशा निर्देशन में विश्व आद्र्भूमि दिवस जो की 2 फरवरी को मनाया जाता है, के उपलक्ष्य में सब यूनिट शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज के एन सी सी कैडेट्स द्वारा जल निकायों आसपास के क्षेत्रों मे वृक्षारोपण किया गया,विद्यालय की प्रबंधिका मोनिकाअग्रवाल एवं प्रधानाचार्य सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव जी के साथ एन सी सी सह अधिकारी लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा ने स्वर्ण सरोवर कुंडा में जाकर वृक्षारोपण किया. और सभी को वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किया गया।