सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आयीं 115 फरियादें,13 का मौके पर हुआ निस्तारण
*सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आयीं 115 फरियादें,13 का मौके पर हुआ निस्तारण
कायमगंज/फर्रुखाबाद । सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन विधायक डा. सुरभि, एसडीएम रवींद्र सिंह, सीओ संजय वर्मा की मौजूदगी में हुआ। फरियादियों में घुड़ना घमगवां निवासी शारदा देवी ने फरियाद कि उसकी जमीन पर कुछ लोग ईट भट्टा लगाकर कब्जा किए है। कब्जा मुक्त कराया जाए। मेरापुर क्षेत्र के गांव उनासी निवासी ललित ने एसडीएम से फरियाद की कि खेत में बासमती धान का उत्पादन किया है। उसकी फसल पक कर तैयार हो गई। उचित मूल्य न मिल पाने के कारण उसने अपनी फसल दूसरे राज्य हरियाणा की एक मंडी में बेचने की अनुमति मांगी थी। इस पर राजस्व कर्मियों ने जांच की थी।
जांच के बाद अनुमति के लिए वह मंडी प्रशासन के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली हैं इस संबंध में एसडीएम ने मंडी सचिव को मौके पर बुलाया। अनुमति न मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद किसान को अनुमति प्रदान की। हरसिंहपुर गोवा निवासी रेशमा देवी ने फरियाद कि उसके पति के नाम दर्ज जमीन पर कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया। समाधान दिवस में 115 शिकायते आई जिसमें 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार सृजन कुमार आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।