Kasganj news उपनिरीक्षक रामकेश राजपूत बने इन्स्पेक्टर

Jan 7, 2025 - 19:09
 0  7
Kasganj news उपनिरीक्षक  रामकेश राजपूत बने इन्स्पेक्टर
Follow:

उपनिरीक्षक रामकेश राजपूत बने इन्स्पेक्टर

कासगंज मोहनपुर चौकी इन्चार्ज थाना सहावर उपनिरीक्षक रामकेश राजपूत बने इन्स्पेक्टर, पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा स्टार लगाकर दी बधाई एवं किया उत्साहवर्धन । अवगत कराना है कि विभागीय पदौन्नति प्रक्रिया के अनुरूप मुख्यालय से पदौन्नति आदेश के अन्तर्गत उ0नि0 रामकेश राजपूत प्रभारी चौकी मोहनपुर थाना सहावर को आज दिनांक 07.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा स्टार लगाकर प्राप्त पदौन्नति की की शुभकामनाए देकर उत्साहवर्धन किया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो