दुकान में हुई चोरी की घटना का थाना सहावर पुलिस द्वारा किया सफल अनावरण।

Jan 6, 2025 - 19:21
 0  10
दुकान में हुई चोरी की घटना का थाना सहावर पुलिस द्वारा किया सफल अनावरण।
Follow:

कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दिनांक 02.01.2025 की रात्रि में किराना की दुकान में हुई चोरी की घटना का थाना सहावर पुलिस द्वारा किया सफल अनावरण।

 02 शातिर अभि0गण गिरफ्तार, दुकान से ताला तोड़कर चोरी किये गये 1,20,000 रूपये की शत प्रतिशत धनराशि बरामद ।

 घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 03.01.2025 को वादी आनन्द पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला रेलवे रोड कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज द्वारा सूचना पंजीकृत करायी कि उसकी रेलवे रोड स्थित किराना की दुकान के गल्ले में 01 लाख 20 हजार रूपये अज्ञात अभि0गण द्वारा चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में सूचना प्रदान की । सूचना पर थाना सहावर पर मु0अ0सं0 05/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की गयी ।

अनावरण तथा गिरफ्तारी:- कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में अभियोग के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । अभियोग के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय थाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा लगातार किया जा रहे प्रयासों के क्रम में अभियोग की विवेचना से प्रकाश में आये अभि0गण 1.दिलीप पुत्र मुनीष बघेल निवासी मौ0 हंसनगर गंजडुण्डवारा रोड़ कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज 2. आशीष पुत्र पुरुषोत्तम बघेल निवासी फऱीदपुर थाना व जनपद कासगंज हाल पता मौहल्ला हंसनगर गंजडुण्डवारा रोड़ कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज को दिनांक 05.01.2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभि0 दिलीप की निशादेही से 70 हजार रुपये नकद व अभि0 आशीष के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद वादी की दुकान से ताला तोड़कर चोरी किये हुए बरामद हुए है । अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है । अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो