FirozabadNews-रोटी बैंक संस्था ने किया जरूरतमंदो को विशाल कंबल वितरण का आयोजन। प्रत्येक नर में नारायण का वास होता है, इसलिए नर को प्रसन्न करना नारायण को प्रसन्न करने के समान है- कीर्ती चौधरी तहसीलदार
रोटी बैंक संस्था ने किया जरूरतमंदो को विशाल कंबल वितरण का आयोजन।
प्रत्येक नर में नारायण का वास होता है, इसलिए नर को प्रसन्न करना नारायण को प्रसन्न करने के समान है- कीर्ती चौधरी
तहसीलदार जरूरतमंदों की सेवा करना सराहनीय कार्य- एसपी ग्रामीण
फिरोजाबाद।शिकोहाबाद नगर के एटा रोड स्थित होटल ग्रीन पार्क में शिव कल्याण सेवा संस्थान (रोटी बैंक संस्था) द्वारा गरीब, असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।
जिसमें हजारों लोगों को कंबल बांटे गए। अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन रघुवर दयाल गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया थे, वहीं विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार कीर्ती चौधरी रही। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा फीता काटकर की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से गरीबों की सेवा का जो संकल्प लिया गया है वह सराहनीय कार्य है।
तहसीलदार कीर्ती चौधरी ने कहा कि प्रत्येक नर में नारायण का वास होता है, इसलिए नर को प्रसन्न करना नारायण को प्रसन्न करने के समान है।
इस मौके पर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता, संजीव अग्रवाल पूजा ग्रुप, डा. रजनी यादव, डा संजीव आहूजा, नवीन अग्रवाल, ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह (कुमार डेयरी), सीए अंबुज सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, ईशा आहूजा, उद्योगपति दिनेश गुप्ता, जूली गुप्ता, मनोज गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, अंजू, पूनम सिंघल, नीतू गोयल, रचना सिंघल, स्वाती अग्रवाल आदि मौजूद रहे।