कांग्रेश अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश द्वारा एटा जिला शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेश अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश द्वारा एटा जिला शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने
- मणिपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री एम वी मुरलीधरन जी द्वारा संवैधानिक पीठ के फैसले के विरुद्ध जाकर निर्देश देने के संदर्भ में। एटा जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया । कांग्रेस अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष वसीम सलमानी ने कहां की आपको ज्ञात है कि 19 अप्रैल 2023 को मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यन्यायाधीश श्री एमवी मुरलीधरन जी ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह मैतेयी समुदाय की एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग को संज्ञान में रखते हुए केंद्र सरकार को सुझाव भेजे। इस निर्देश के बाद से भड़की हिंसा में क़रीब सौ लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष रियाज अब्बास ने कहा कि देश की अखंडता के समक्ष खतरे का माहौल व्याप्त हो गया है। जबकि यह सर्व विदित है कि एससी और एसटी श्रेणिकरण का अधिकार महामहिम राष्ट्रपति जी को है, हाई कोर्ट को नहीं।
मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने भी एमवी मुरलीधरन जी के फैसले को 'तथ्यात्मक तौर पर पूरी तरह गलत' बताते हुए यह टिप्पणी की है कि ' जब हाई कोर्ट के जज कांस्टिट्यूशन बेंच के फैसलों को नहीं मानेंगे तो हमें पता है है हमें क्या करना है'। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी जी ने कहा कि ऐसे में हमारी अपील है कि एमवी मुरलीधरन के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट सख़्त अनुशासनात्मक कार्यवाई करे ताकि मणिपुर के लोगों में यह भरोसा कायम हो सके कि उनके संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे. इससे वहाँ स्थायी शांति का वातावरण निर्मित होने में भी मदद मिलेगी। ज्ञापन देते समय मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस पीसीसी सदस्य आशिक अली भोली, कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अणनोश गुप्ता , वार्ड नंबर 8 के पूर्व प्रत्याशी सिवगत उल्ला खान, कांग्रेसी सोशल मीडिया जिला मोहम्मद तसव्वूर, कांग्रेस अल्पसंख्यक के सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद रिहान, कांग्रेसी अल्पसंख्यक के शहर सचिव मोहम्मद आमिर, सुभाष सागर , संजीव गुप्ता, राजन ठाकुर, मधुर कांत, आदि कांग्रेस की सभी लोग उपस्थित रहे