Kasganj news जुआ खेलते 07 जुआरियों को ढोलना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ढोलना पुलिस द्वारा जुआ खेलते 07 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में दिनांक 05.01.2025 को थाना ढोलना पुलिस द्वारा 07 अभियुक्तों को 1. रामबाबू पुत्र रामप्रसाद निवासी इखौना थाना ढोलना जनपद कासगंज 2. जगदीश उर्फ पाण्डेय पुत्र वीरी सिंह निवासी इखौना थाना ढोलना जनपद कासगंज 3. राजेश पुत्र नेत्रपाल निवासी इखौना थाना ढोलना जनपद कासगंज 4. संजू पुत्र त्रिमल सिंह निवासी इखौना थाना ढोलना जनपद कासगंज 5. कुलदीप पुत्र चन्द्रपाल निवासी इखौना थाना ढोलना जनपद कासगंज 6. गजेन्द्र सिंह पुत्र महीपाल निवासी इखौना थाना ढोलना जनपद कासगंज 7. अनिल कुमार उर्फ टीटू पुत्र रुस्तम सिंह निवासी इखौना थाना ढोलना जनपद कासगंज को गोविन्द वल्लभ शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना ढोलना जनपद कासंगज मय पुलिस टीम के ग्राम इखौना से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 7820/ रुपये नगद व ताश पत्ते बरामद हुए हैं। इस संबंध में थाना ढोलना पर मु0अ0सं- 09/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है ।