पद पर रहते हुए समाज की मदद करें, यही सच्ची समाज सेवा है - जय सिंह

Dec 30, 2024 - 11:32
 0  74
पद पर रहते हुए समाज की मदद करें, यही सच्ची समाज सेवा है - जय सिंह
Follow:

पद पर रहते हुए समाज की मदद करें, यही सच्ची समाज सेवा है - जय सिंह

 *श्रावस्ती में राष्ट्रीय संत गाडगे जी की मनाई गई पुण्यतिथि*

श्रावस्ती/29 दिसंबर/ राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 29 दिसम्बर को संत गाडगे सामाजिक सेवा समिति, श्रावस्ती द्वारा अरविंद उत्सव पैलेस, भिनगा में सामाजिक चेतना गोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईएस, जय सिंह साहब ने संत गाडगे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के जनक राष्ट्र संत गाडगे महाराज जी के सभी विचार आज के समय में प्रासंगिक है और उनके बताये हुए सिद्धांतों और मार्ग पर सभी को चलना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ पाएगा।

उन्होंने समाज के नौकरी पेशे वाले लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि पद पर रहते हुए समाज की नि:स्वार्थ रूप से मदद करना होगा तभी समाज मजबूत हो पाएगा, यही सच्ची समाज सेवा होगा। विशिष्ट अतिथि डाॅ रोहित चौधरी और कृष्ण गोपाल मोटिवेशन स्पीकर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने पर बल दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक इंद्र प्रताप चौधरी, व्यवस्थापक आशुतोष आजाद, शिक्षक, सीताराम कनौजिया सभासद, ,बद्रीनाथ आर्य एडवोकेट ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित जनसमूह को संबोधित किया।

इस अवसर पर श्रावस्ती जिले के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ अवधेश आर्य एडवोकेट, राकेश कुमार चौधरी,शिक्षक, मनोज कुमार आर्य शिक्षक, सर्वजीत आर्य, भीम आर्मी, विनय कुमार आर्य, विजय कुमार चौधरी शिक्षक, दिलीप कुमार चौधरी एडवोकेट हाइकोर्ट, हनुमान प्रसाद, संत कुमार बौद्ध, लक्ष्मण प्रसाद बौद्ध, अकबर अली, अवधेश कनौजिया एडवोकेट, कृष्ण कुमार आर्य,एडवोकेट, अखिलेश कुमार आर्य एडवोकेट, अरविंद कनौजिया सहित दो सौ से अधिक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व ग्राम प्रधान रमेश कुमार विमल ने किया।