संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 68वीं पुण्यतिथि फ़िरोज़ाबाद में मनाई।
संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 68वीं पुण्यतिथि फ़िरोज़ाबाद में मनाई।
फ़िरोज़ाबाद। दिवाकर महासभा एवं संत गाडगे सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 68वीं पुण्यतिथि सन्त गाडगे पार्क सुहाग नगर फ़िरोज़ाबाद में मनाई गई।
समिति के अध्यक्ष हरी बाबू दिवाकर एमएलसी प्रतिनिधि ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मौके पर मौजूद लोगों ने सन्त गाडगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अनार सिंह दिवाकर,वरिष्ठ सपा नेता, विकास दिवाकर, कमल दिवाकर,विक्की दिवाकर, मुकुल दिवाकर पार्षद,कृष्णवीर दिवाकर पार्षद, पिन्टू दिवाकर, मनोज दिवाकर, गिरीश दिवाकर,पी.के.दिवाकर आदि ने अपने अपने विचार रखे।
अन्त में अध्यक्ष हरी बाबू दिवाकर (प्रतिनिधि एमएलसी सुरेन्द्र सिंह चौधरी) ने पार्क में आए सभी दिवाकर समाज के लोगों का आभार प्रकट किया।और कहा समाज में जहाँ कहीं मेरी जरूरत हो मैं हमेशा समाज के लिए सुख दुःख में खड़ा हूँ।