वरिष्ठ पत्रकार विनय सिंह को पत्रकारों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

Dec 14, 2024 - 14:41
 0  16
वरिष्ठ पत्रकार विनय सिंह को पत्रकारों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
Follow:

वरिष्ठ पत्रकार विनय सिंह को पत्रकारों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद। प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ विनय सिंह का गत रविवार को देहान्त हो गया था।उनकी शोक श्रद्धांजलि सभा बागरूस्तम स्थित ताहिर खा बज्जू के आवास पर सर्वेंद्र कुमार अवस्थी इंदू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।वरिष्ठ पत्रकार इंदू अवस्थी ने कहा कि विनय सिंह ने अपने जीवन में पत्रकारों के लिए काफी संघर्ष किया। प्रभू ने हमारे बीच से उन्हे उठा लिया।

,आज पत्रकारिता का क्षेत्र सूना हो गया है।वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र भदौरिया ने कहा कि विनय सिंह एक दशक पूर्व राष्ट्रीय संगठन बनाया था और सभी पत्रकारों को साथ लेकर संघर्ष किया था।पत्रकारों को भी इसी प्रकार एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने कहा कि विनय के सानिध्य में पत्रकारिता की,विनय की चलाई अलख इसी प्रकार चलाए।सभी पत्रकार मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए काम करे यही विनय को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वरिष्ठ पत्रकार विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी पत्रकार एकजुट होकर एक दूसरे पत्रकार की मदद करे।पत्रकारों के संगठन को आगे बढ़ाए।वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गुप्ता ने कहा कि विनय सिंह एक वट वृक्ष थे,वह सबको साथ लेकर चलते रहे,पत्रकारों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे।वरिष्ठ पत्रकार मोहन लाल गौड़ ने कहा कि मैने विनय सिंह के साथ 21 साल तक चार समाचार पत्र जनसत्ता,डेली न्यूज,जनसंदेश टाइम्स,पायनियर,वर्तमान में अमृत विचार में काम किया।उनके जाने से पूर्णरूप से मैं अनाथ हो गया हूं।वरिष्ठ पत्रकार महेश चंद्रवर्मा ने कहा कि पत्रकारों की एकता के लिए काफी संघर्ष विनय ने किया,सभी आपस के मतभेद दूर कर एकदूसरे का सहयोग करे यही उन्हे श्रद्धांजलि होगी।डा.रामकिशन राजपूत ने कहा कि विनय के परिवार से मेरा संबंध था,उनके पिता दयाराम कुशवाहा आर पी डिग्री कालेज में मेरे साथी शिक्षक थे।पत्रकार आर्थिक रूप से काफी कमजोर होते हैं।विनय ने संगठन के माध्यम से पत्रकारों को काफी आगे बढ़ाया।वरिष्ठ पत्रकार विपिन बिहारी सक्सेना ने कहा कि विनय ने छोटे बड़े सभी पत्रकारों को संगठन के माध्यम से जोड़ा। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। वरिष्ठ पत्रकार अनिल प्रजापति,दिलीप कश्यप,इरशाद अली सहित सभी पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दी।

संचालन ओमप्रकाश शुक्ला ने किया।इस मौके पर इंदु अवस्थी, ताहिर खा बज्जू,जितेंद्र,देवेंद्र श्रीवास्तव,हाजी अहमद अंसारी, विनोद श्रीवास्तव ,शकील मंसूरी,हाजी महमूद मास्टर, रहीस अहमद,अनिल शर्मा,ज्ञान चंद्र,अली अहमद मंसूरी सहित सकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।