Etah News : अलीगंज पुलिस ने जुआ खेलते 6 जुआरी पकड़े
Etah News : अलीगंज पुलिस ने जुआ खेलते 6 जुआरी पकड़े
एटा । थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों 8600 रूपए व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा दिनांक 13.12.24 को चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर पंचम कॉलोनी के पीछे खाली खेत से जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को 8600 रुपए व 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0स0 332/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *गिऱफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता - 1. शानू पुत्र सत्तार 2. मुसीर पुत्र दीन मोहम्मद 3. सवलू पुत्र मुन्ने खां 4. शकरूद्दीन पुत्र फैमुद्दीन निवासीगण मो0 लुहारी दरवाजा थाना अलीगंज एटा। 5. अहमद पुत्र भोले खां निवासी टपकनटोला थाना अलीगंज जनपद एटा।