रामनगरिया को राजकीय मेला घोषित करनें को सीएम योगी से मिले ईश्वरदास महाराज
रामनगरिया को राजकीय मेला घोषित करनें को सीएम योगी से मिले ईश्वरदास महाराज
फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेट कर उनसे मेला रामनगरिया को राजकीय मेला करने की मांग महंत ईश्वरदास महाराज नें की। सीएम योगी को दिये गये पत्र में दुर्वाषा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज (ब्रह्मचारी) नें कहा कि मेला रामनगरिया में धार्मिक, सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है| जो समाजमे एकता और भाई चारे का संदेश देता है।
स्थानीय व्यापारियों और कलाकारों को भी इससे बढ़ावा मिलता है। मेला रामनगरिया लाखों पर्यटक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आस्था का केंद्र है| लिहाजा मेला राम नगरिया को राजकीय मेला घोषित किया जाये।