फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :- तेंदुआ को काफी कड़ी मशक्कत के बाद कानपुर से आई टीम ने जाल से पकड़ा
Farrukhabad News : फर्रूखाबाद में तेंदुआ का आतंक वन विभाग टीम को भी किया घायल,लोहिया में भर्ती,तेंदुए के हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल,ADM व ASP समेंत आलाधिकारी मौके पर मौजूद।तेंदुआ के हमले में दो छात्रों व तीन वनविभाग के कर्मियों समेंत करीब एक दर्जन घायल।सुबह करीब 8:00 बजे किसान को हमला बोलकर किया घायल।इसके बाद स्कूल जा रहे दो छात्रों को हमला बोलकर तेंदुए ने घायल कर दिया।
रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम के वनरक्षक दरोगा सिद्धार्थ दुबे, ताबिद वन दरोगा, सचिन वन रक्षक पर तेंदुए ने बोला हमले से तीन बनकर्मी घायल।इसके कुछ समय बाद तेंदुए ने फिर ग्रामीनों पर हमला बोला और दो ग्रामीण घायल हो गए।तेंदुए द्वारा लगातार बोले जा रहे हमलों से करीब एक दर्जन लोग अभी तक घायल हो चुके हैं।सभी घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया है।थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम जसमई के मजरा मटा मड़ैया व खतबापुर गांव के खेतों का मामला। अभी तक नहीं पकड़ा गया तेंदुआ,पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर,घायलों का चल रहा इलाज।